जम्मू कश्मीर में चार हजार के करीब कोरोना के नये मामले, 71 मरीजों की मौत

जम्मू कश्मीर में चार हजार के करीब कोरोना के नये मामले


जम्मू कश्मीर में मंगलवार को करीब चार हजार लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 71 मरीजों की मौत हो गयी। मीडिया बुलेटिन के मुताबिक 3967 नये मामलों में 1704 जम्मू और 2263 कश्मीर से हैं। वहीं जम्मू में 39 और कश्मीर में 32 मरीजों की जानें गयी। 

नये मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,51,919 हो गया है तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3293 हो गयी है। कुल मृतकों में 1532 जम्मू और 1761 कश्मीर से हैं।राज्य में अभी 50,925 सक्रिय मामले हैं।

भारत में कोरोना वायरस के नए मामले भले ही 3 लाख के बेंचमार्क से नीचे आ गए हों, मगर खतरा अब भी बरकरार है। देश में कोरोना के नए केसों में बीते कुछ दिनों से गिरावट देखी जा रही है, मगर मौत के आंकड़े टेंशन पैदा कर रहे हैं, क्योंकि जब कोरोना पीक पर था, तब भी मौत के मामले इतने नहीं आ रहे थे। मंगलवार को देश में एक दिन में कोरोना से 4525 लोगों की मौतें हुई हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। जब देश में 6 मई को देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले (4.14 लाख) आए थे, उस दिन कोरोना से 3920 लोग ही मरे थे। हालांकि, लगातार तीन दिनों से देश में कोरोना के नए मामले तीन लाख से नीचे आ रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 267174 नए केस आए हैं, जो कि कल के मुकाबले करीब पांच हजार केस अधिक हैं। कल एक दिन पहले 2.63 लाख कोरोना केस आए थे और मौतों की संख्या भी कम होकर 4340 दर्ज की गई थी। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 25495144 पहुंच गई है। इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 3221822 है। आज यानी मंगलवार को करीब 3.89 लाख से अधिक कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। सोमवार को देश में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण से 4.2 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए थे। 





source link

Post a Comment

Previous Post Next Post