लोकेशन, ब्लूटूथ, NFC बंद रखें
अपने मोबाइल में लोकेशन, NFC और ब्लूटूथ को बंद रखने का प्रयास करें. जब इसका उपयोग हो तभी इसे ऑन करें. एक बार काम हो जाने के बाद इसे फिर से बंद कर दें. लोकेशन, NFC और ब्लूटूथ ऑन रहने पर स्मार्टफोन की बैटरी यूज करते रहते है. इसे ऑफ रखन से बैटरी बैकअप में इजाफा देखने को मिलेगा.