अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के मुताबिक, चेहरे पर लालपन का भी हाई ब्लड प्रेशर से सीधा कनेक्शन हो सकता है. फेस फ्लशिंग की ये समस्या उस वक्त होती है जब चेहरे की रक्त वाहिकाएं पतली हो जाती हैं. ऐसा अप्रत्याशित रूप से हो सकती है या सूर्य के संपर्क, ठंडे मौसम, स्पाइसी फूड, हवा, गर्म पेय या स्किन केयर प्रोडक्ट इसे ट्रिगर कर सकते हैं.