स्टोरी हाइलाइट्स
- आईआईटी खड़गपुर का दीक्षांत समारोह आज
- पीएम मोदी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को IIT खड़गपुर के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का ये संबोधन वर्चुअल तरीके से होगा, जो दोपहर करीब 12.30 बजे शुरू होगा.
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव है और उससे पहले पीएम मोदी युवाओं के साथ ये संवाद करेंगे. हाल ही में पीएम मोदी ने विश्वभारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को भी संबोधित किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिन भी पश्चिम बंगाल में थे, जहां उन्होंने कई परियोजनाओं की शुरुआत की थी. इसके अलावा हुगली में एक चुनावी सभा को भी संबोधित किया था, पीएम मोदी के निशाने पर बंगाल की ममता सरकार रही.