किसी घर या बनी-बनाई कोठी को क्या एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है. आप कहेंगे भला ये कैसे हो सकता है. लोग भले एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होते हैं लेकिन घर कैसे शिफ्ट हो सकता है. ये बिल्कुल सच है और ऐसा हुआ है सैन फ्रांसिस्को में जहां 5000 वर्गफीट में बनी कोठी को ट्रक पर लाद कर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया.
इस बड़ी सी कोठी को शिफ्ट करने की कवायद पर जिसकी भी नजर पड़ी वो पूरी तरह हैरान रह गया. एक विशाल ट्रक पर कोठी को लादकर एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. 139 साल पुरानी इस दो मंजिला इमारत में 6 बेडरूम है. इसे सैन फ्रांसिस्को के फ्रैंकलिन स्ट्रीट से उठाकर नई जगह ले जाया जा रहा है.
इस इमारत को शिफ्ट करने के लिए 15 अलग-अलग एजेंसियों से इजाजत ली गई थी. इसके बाद 1.61 किलोमीटर की स्पीड से ये ट्रक चला और इमारत को उसकी निश्चित जगह पर पहुंचाया.
इस कोठी को शिफ्ट करने का खर्च जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. इमरात को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में 2.9 करोड़ रुपये खर्च हुए और इसमें करीब 6 घंटे का समय लगा.
कोठी की ऊंचाई इतनी ज्यादा थी कि सड़क पर कई पेड़ों की टहनियां काटनी पड़ी. इतना ही नहीं रास्ते में कोठी की वजह से ट्रक के कुछ पहिए भी जमीन छोड़कर ऊपर उठते हुए नजर आए.